(सिरसा) जीसीडब्ल्यू सिरसा में हुई पंजाबी कविता पाठ प्रतियोगिता

  • 13-Oct-23 12:00 AM

ईशन प्रथम, अमनदीप एवं अंजू द्वितीय व हरकीरत रही तृतीय सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय; हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक मनाए जा रहे भारतीय भाषा दिवस के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय पंजाबी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह के संयोजन में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने की। डा. हरविंदर सिंह द्वारा भारतीय भाषा दिवस की सार्थकता, इसके अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व मातृ भाषा के महत्व से अवगत करवाने उपरान्त आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मातृ भाषा का महत्व, वैश्विक स्तर पर पंजाबी भाषा की दशा एवं दिशा व हरियाणा में पंजाबी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के समक्ष चुनैतियाँ इत्यादि विषयों व सामाजिक सरोकारों से संबंधित सटीक, स्पष्ट, ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण पंजाबी कविताओं की प्रभावी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं मुस्कान, हरमनदीप कौर व वंशिका सेठी ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन करते हुए बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशनजोत कौर को प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की अंजू देवी एवं बीए द्वितीय वर्ष की अमनदीप कौर को द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की हरकीरत कौर को तृतीय स्थान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पंजाबी विभागाध्यक्ष एवं पंजाबी साहित्य सभा के संयोजक डा. हरविंदर सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह अपनी मातृ भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अन्य भारतीय भाषाओं के उत्थान हेतु यथा संभव प्रयास करें।सिरसा, 13 अक्टूबर। फोटो: 09




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment