(सिरसा) विधाथियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया
- 15-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 15 अप्रैल (आरएनएस)। सिरसा सी.एम.के नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला विभाग के विधाथियों द्वारा बी.ए. तृतीय वर्ष के विधाथियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के कला विभाग के विधाथियों ने उत्साह व सक्रियता साथ भाग लिया और अनुशासन में रहकर अपनी शिष्टता का परिचय दिया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर व महाविद्यालय की आयोजन समिति की प्रमुख गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनु कथूरिया ने विधाथियों को प्रेरित करते कहा कि शिक्षण के साथ साथ व्यवहारिक रचनात्मक ज्ञान प्राप्त करना भी आवश्यक हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर हम रचनात्मक गतिविधियों से सीधें जुडते हैं इस से हमारा मानसिक विकास के साथ व्यवहारिक रचनात्मक कार्यों में भागिदारी बढती हैं विधाथियों में अनुशासन सयंम सबसे महत्वपूर्ण गुण हैं इस लिए सदेव अनुशासन व सयंम में रहकर उत्तम जीवन व्यतीत करना चाहिए निश्चित रूप आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो इस कार्यक्रम में लावण्य को मिस्टर और मिस पर्सनालिटी चुना गया, जबकि अजीत सिंह और स्माइल को मिस्टर और मिस ईव चुना गया, तथा योगेश और रितिका को मिस्टर और मिस फेयरवेल चुना गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. मंजू राठी, मिसेज प्रीतपाल और डॉ. सरबन निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहें!
Related Articles
Comments
- No Comments...