(सिरसा) सी एम के महाविद्यालय में अमृत कलश यात्रा का आयोजन
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाइयों द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन, मेरी माटी मेरा देशÓ अभियान के प्रमुख घटक हैं। इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच हरित चेतना का भी निर्माण और विकास होगा जिससे जमीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉ आरती बंसल और डॉ मंजू देवी ने बताया कि कि आजादी का अमृत महोत्सव, योजना के अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा 1अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिनके तहत देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग ग्रामों से 7500 कलशो में मिट्टी लाई जाएगी जिसे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित अमृत वाटिका को बनाने के उपयोग में लाया जाएगा, जिनसे शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किए जाएंगे। इन पर आजादी के लड़ाई में शामिल हुए उन शहीदों का नाम दर्ज किया जाएगा, जो स्वतंत्रता संग्राम में शामिल तो हुए थे, लेकिन उनके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने मेरी माटी मेरा देश, भारत माता की जय और वंदे मातरम नारे लगाते हुए रैली निकाली तथा अपने अपने गांवों की मिट्टी एकत्रित करके आमजन तक इसी संदेश को पहुँचाया।सिरसा, 12 अक्टूबर। फोटो: 05
Related Articles
Comments
- No Comments...