(सिरसा)23 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता

  • 13-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंसए इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में 23 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुरए सिरसा में होगा। बता दें यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में वैज्ञानिक लेखन प्रतिभा पैदा करने और युवा मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से करवाई जाती है।प्रतियोगिता के लिए रहेंगें ये दिशा.निर्देशरूप्रोग्राम के नोडल अधिकारी और जिला विज्ञान विशेषज्ञ डाण् मुकेश कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के लिए विभाग के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गये हैं।यह प्रतियोगिता हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसईध्आईसीएसई से संबद्ध हरियाणा में स्थित किसी भी स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले सभी विज्ञान के छात्रों के लिए खुली है। प्रतियोगिता की अवधि एक घंटा है। निबंध हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में केवल पेन से साफण्.सुथरा लिखा होना चाहिए। निबंध 800.1000 शब्दों के अनुरूप होना चाहिए।। राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियां भाग लेंगी। निबंध लिखने के लिए छात्रों को उत्तर पुस्तिका डीईओ के कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।सुनीता साईं जिला शिक्षा अधिकारीए सिरसा ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आगे बढऩे और सीखने में मदद करती हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment