(सिरसा)25 लावारिस अस्थियों का श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट ने श्री गंगा जी में किया विसर्जन

  • 05-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट द्वारा 25 लावारिस अस्थियों को हरिद्वार स्थित श्री गंगा जी में प्रवाहित किया गया। संस्था के सचिव जनक दाबड़ा ने बताया कि शनिवार 4 अक्टूबर देर शाम लावारिस अस्थियों के साथ एक जत्था शिवपुरी सिरसा से रवाना हुआ और फतेहाबाद की शिवपुरी से अस्थियों को लेकर हरिद्वार में पहुंचा। सिरसा शिवपुरी से 11, जबकि फतेहाबाद शिवपुरी से 14 अस्थियां एकत्रित की गई और रविवार 5 अक्टूबर को विधि विधान के साथ हरिद्वार में स्थित श्री गंगा में विसर्जित की गई। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने हरी झंडी दिखाकर अस्थियों के साथ रवाना किया। गोबिंद कांडा ने इस मौके पर कहा कि समाज की सबसे बड़ी सेवा श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट कर रहा हैं, क्योंकि अस्थियों को विसर्जित करना अपने आप में बड़ी बात हैं। जनक दाबड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लंबे अरसे से लावारिस अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में किया जाता है। ट्रस्ट की ओर से नववर्ष पर श्री नीलकंठ में भंडारा, दोनो शिवरात्रि के अवसर पर शिवपुरी सिरसा में भंडारे लगाए जाते है। इसके अतिरिक्त अन्य समाजहित कार्य भी किए जाते है। जरूरतमंदों की सहायता के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में एंबुलेंस सेवाएं भी दी जा रही है। इस मौके पर वीना मुंजाल, राजेश फुटेला, अशोक सलूजा, शुभकरण रातुसरिया, नरेश बब्बर, वेदप्रकाश कामरा, बिशंबर खुंगर, बाल सिंह रेणु, संजय सलूजा, सुरेंद्र बब्बर, दीनदयाल कंदोई, अमरजीत खुराना, लक्की मेहता, तरुण गर्ग भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment