(सिरसा)370 विद्यार्थियों को वितरित की स्टेशनरी

  • 15-Oct-24 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था बाबा सरसाईं नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागौकी में स्टेशनरी वितरण का दूसरा समारोह आयोजित किया। संस्था द्वारा 370 छात्रों को नि:शुल्क स्टेशनरी का वितरण समाज सेवी संजय गोयल के सहयोग किया गया। संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहें और अपना ध्यान पढ़ाई में रखें। दूर दृष्टि, पक्का इरादा, अनुशासन, उच्च चरित्र पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करें। सैनी ने कहा हमारा एक ही लक्ष्य है पुस्तक और स्टेशनरी की वजह से कोई भी छात्र शिक्षा से विमुख न हो और उसकी आर्थिक तंगी उसके अध्ययन में अड़चन ना पड़े। ट्रस्ट की महासचिव प्रेम कंदोई ने जानकारी देते बताया कि संस्था 27 जुलाई 2021 से अब तक लगातार विद्यार्थियों की सेवा में लगी हुई है। सिरसा की सबसे प्राचीन गौशाला में स्थित यह संस्था अब तक पिछले 3 वर्षों में 1000 से अधिक छात्रों को नि:शुल्क पुस्तकों एवं स्टेशनरी का लाभ दिया है ट्रस्टी सौजन्य बिमलेश ने बताया कि इसके साथ-साथ इस वित्त वर्ष 2024 25 में संस्था ने अब तक 360 से अधिक छात्रों को नि:शुल्क पुस्तक व 300 छात्रों को नि:शुल्क स्टेशनरी उपलब्ध करवा चुके हैं। बाबा सरसाईं नाथ बुक बैंक शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों के साथ मिल कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपना कार्यक्रम चल रही है। संस्था के महासचिव प्रेम कुमार कंदोई ने बताया कि ट्रस्ट अभी कई स्कूलों में स्टेशनरी में नि:शुल्क चश्मा प्रदान करेगा। प्रवक्ता सरोज वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया मंच संचालन विनोद कुमार प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर मिलख राज कंबोज डीडीओ, राजेंद्र प्रसाद, मनजिंदर सिंह, शीशपाल, सतबीर कौर, श्याम देवी, गुरप्रीत कौर, कश्मीर कुमार, राजीव कुमार, चरण सिंह क्लर्क, गगन कंबोज सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment