(सिरसा)5 सितम्बर 2025 शिक्षक दिवसÓ पर विशेष
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रिटायरमेंट के बाद भी बच्चों को नि:शुल्क गणित पढ़ा रहे संजीव कालड़ासिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान से प्रोफेसर के तौर पर सेवानिवृत्त होने के बावजूद संजीव कालड़ा अभी तक सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क गणित पढ़ा रहे हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रो. संजीव कालड़ा ने अपने मन की बात सांझी की।प्रो. कालड़ा ने बताया कि उनके माता-पिता सरकारी जॉब में थे इसलिए परिवार में संपन्नता थी। उन्हें पढ़ाई के दौरान किसी तरह से परेशानी नहीं उठानी पड़ी लेकिन उन्होंने देखा कि लाखों बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसा देखकर मन में बहुत पीड़ा होती थी। सेवा के दौरान ही यह तय कर लिया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे।प्रो. कालड़ा ने यू ट्यूब पर शार्प मैथेमैटिक्स के नाम से अपना चैनल स्थापित किया और इसके माध्यम से वे गणित के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं। इस चैनल पर उनके सवा लाख व्यूज हैं। प्रो. संजीव कालड़ा ईश्वर में गहरी आस्था रखते हैं और गणेशजी के प्रति उनकी खास श्रद्धा है। उन्होंने गणेशजी के सैंकड़ों पोर्टे्रट और तस्वीरें बनाई हैं और बहुत से नामवर लोगों को भेंट भी की हैं।प्रो. संजीव कालड़ा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से काफी प्रभावित हैं जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंचे थे और उन्हीं की प्रेरणा से प्रो. संजीव कालड़ा ने भी राष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु नामांकन पत्र भरा था। सिरसा, 04 सितंबर फोटो 08
Related Articles
Comments
- No Comments...