(सिवनी)आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय करने वालों पर की गई कार्यवाही

  • 04-Oct-23 12:00 AM

सिवनी 4 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेष जैन के निर्देशन में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध जिले के समस्त वृतों में आबकारी अमले द्वारा व्यापक कार्यवाही की गई।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत वृत शहर, उत्तर, दक्षिण, लखनादौन एवं घंसौर में कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध कर 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 12.48 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 10.4 बल्क लीटर विदेशी मदिरा माल्ट तथा 8.64 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन झरिया, आबकारी उपनिरीक्षक नवोदिता पारा, राजेश सिंघल, वर्षा डोंगरे, रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक आनंद मरावी, सेवकराम भलावी, बीरेंद्र पटेल, अनिल विश्वकर्मा, इंद्र कुमार मरकाम, मुकेश अहिरवार, लेखसिंह टेकाम एवं सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment