(सिवनी)जुआ-सट्टा खेलते हुए 9 आरोपी गिरफ्तार

  • 20-Jun-25 12:00 AM

सिवनी 20 जून (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम जुआ और सट्टे के खिलाफ गुरुवार दोपहर में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 6 जुआरी और 3 सट्टोरियों को गिरफ्तार किया।कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने दादू धर्मशाला मंगलीपेठ, सब्जी मंडी बुधवारी, कर्वे कालोनी भैरोगंज और भगतसिंह वार्ड में छापेमारी की।पकड़े गए जुआरियों में सोमनाथ सोनकेशरी, राजकुमार उइके, राजेश कुल्हाडे, देवेन्द्र कुमार राय, लाल सिंह बघेल और सुरेश कुमार ठाकुर शामिल हैं। वहीं सट्टोरियों में गोरेलाल रजक, मुकेश गोखे और लता कुल्हाडे को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से 6550 रुपए नकद, सट्टा पट्टी और डॉट पेन जब्त किए गए। पुलिस ने जुआरियों पर जुआ एक्ट और सट्टोरियों पर सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment