(सिवनी)नियम विरूद्ध संचालित वाहनों से वसूला गया 29 हजार रूपये का अर्थदण्ड

  • 29-Jul-25 12:00 AM

सिवनी 29 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्?टर सुश्री संस्?कृति जैन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा बिना वैध पंजीयन एवं नियम विरूद्ध संचालित वाहनों की जांच करते हुए सोमवार 28 जुलाई को धूमा-सिवनी मार्ग में 15 वाहनों की जांच कर कुल 29 हजार रूपये का अर्थदण्?ड वसूल किया गया है। जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 22 जेड एफ 1912 के ओवरलोड होने पर 4 हजार रूपये, एमपी 28 ए 0085 बिना बीमा, बिना हाईसिक्?यूरिटी नंबर प्?लेट न होने पर 5 हजार रूपये, एमपी 19 टी 4610 बिना बीमा, बिना हाईसिक्?यूरिटी नंबर प्?लेट त?था बिना फिटनेस के पाये जाने पर 10 हजार रूपये तथा एमपी 70 टी 0212 बिना बीमा, बिना हाईसिक्?यूरिटी नंबर प्?लेट के पाये जाने पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्?ड लगाया गया। । -(कटनी)कलेक्टर श्री यादव बहोरीबंद के औचक प्रवास पर-अनुविभाग और विकासखंड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के आयोजन का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण*कटनी 29 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आज मंगलवार को यहां बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं।अब तक 19 आवेदकों की समस्यायों को सुन कर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बहोरीबंद में जनसुनवाई अभी भी जारी है।कलेक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल की है। जन?सामान्य से सार्थक संवाद कर जनसमस्याओं के निराकरण की गंभीर कोशिशों का यह सुफल है कि कलेक्टर श्री यादव स्वयं विकासखंड मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को जानते और सुनते हैं।इसके पहले होता यह था कि ग्रामीण जन की जो समस्याएं अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती थी, वे मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं बताने कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे। लेकिन अब कलेक्टर श्री यादव लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं से अवगत होते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment