(सिवनी)महिला प्रशिक्षार्थीयों ने जाना केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिवनी 19 जून (आरएनएस)। कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार हेतु कृषि क्षेत्र में क्या-क्या संभावना है इस विषय पर प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराया गया। इस दौरान लगभग 50 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ शेखर सिंह बघेल ने कृषि के क्षेत्र में सतत् हो रहे नवाचार एवं केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन ,खाद्य प्रसंस्करण, बीज उत्पादन , ग्रामीण क्षेत्र में पापड़, बड़ी ,अचार , चिप्स एवं अनेक विषयों पर स्वरोजगार की दृष्टिकोण से महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ के.के. देशमुख, डॉ एन.के. सिंह, इंजी कुमार सोनी, डॉ जी.के. राणा द्वारा महत्वपूर्ण कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। महिला उद्यमियों ने केंद्र में संचालित केंचुआ खाद उत्पादन यूनिट, पशुपालन, एजोला उत्पादन आदि यूनिट का भ्रमण किया इस दौरान संचालक आर.सी.टी. श्री कुलदीप सिंह, श्री प्रवीण पवन कुमार सनोडिया, डॉक्टर मनीष कुमार सेंडे आदि की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के श्री प्रशांत कुर्मी, श्री देवी प्रसाद तिवारी, श्री नीत लाहौरी एवं श्री ओम ब्रोकर का सहयोग रहा। 2 -(जबलपुर)क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार,* *05 किलो 135 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 3 हजार रूपये का जप्त*जबलपुर 19 जून (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदय भान बगरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 05 किलो 135 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।थाना प्रभारी लार्डगंज श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 17/6/25 की शाम आदि प्लाजा के सामने क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त टीम को दौरान वाहन चेकिंग के एक नीले रंग के ई रिक्शा में 2 व्यक्ति बैठे आते दिखे, पुलिस को देखकर आटो में सवार दोनों व्यक्ति हड़बड़ाहट में आटो वालो से आटो वापस मोडने को कहने लगे संदेह होने पर पूछताछ करने पर आटो चालक ने बताया कि दोनों सवारियों को दीनदयाल बस स्टेण्ड से लेकर आया है दोनों किसी को ढूढ़़ रहे हैं । आटो में सवार दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम नेत्रो नागोर पिता रूपा नागोर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम असीनवीर थाना मोनोमुण्डा जिला बुद्ध राज्य उड़ीसा एवं सत्यनारायण पण्डा पिता कम्भूपानी पण्डा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सगड़ा थाना मोनोमुण्डा जिला बौद्ध उड़ीसा बताये, संदेहियो की तलाश लेने पर कब्जे मे रखे सूटकेस को खोलकर देखने पर पीले रंग की पन्नियों मे 5 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 5 किलो 135 ग्राम गांजा होना पाया गया, उक्त गांजा के संबंध मे पूछताछ पर आरोपी नेत्रो नागोर ने उक्त गांजा जिला बौद्ध उड़ीसा के ग्राम सगड़ा के जंगल के निवासियों से 6 हजार रूपये प्रति किलो के भाव से खरीदकर एक मोबाइल धारक जिसने अपना नाम पप्पू जैन बताया था को गंाजा की डिलेवरी करने जबलपुर आना बताया। आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 135 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 3 हजार रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट का के तहत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे में चौकी प्रभारी यादव कालोनी अनिल मिश्रा, आरक्षक सचिन जैन, आशुतोष भारती सिद्धार्थ दुबे तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द रावत, मोहन सिंह, आरक्षक प्रदीप टेकाम, रितेश शुक्ला, पंकज सिंह, प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही। -(जबलपुर)आयुक्त, जबलपुर संभाग की अनूठी पहल :-एक माह में 100 से अधिक राजस्व न्यायालयों की ऑनलाईन समीक्षा74 हजार से अधिक राजस्व प्रकरण निराकृतजबलपुर 19 जून (आरएनएस)। जबलपुर संभाग अंतर्गत राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रकरणों का मिशन मोड में निराकरण के लिए संभाग आयुक्त द्वारा दैनिक आधार पर न्यूनतम निराकरण वाले 10 राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नियमित समीक्षा की जा रही है। इसी तारतम्?य में विगत एक माह के अंदर ही जबलपुर संभाग के कुल 119 राजस्व न्यायालयों की समीक्षा की जा चुकी है। संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह द्वारा प्रत्येक पीठासीन अधिकारी के न्यायालय में लंबित सबसे पुराने प्रकरण सहित मदवार लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समीक्षा एवं कार्ययोजना निर्धारित की जा रही है। पीठासीन अधिकारियों की समीक्षा में राजस्व के लंबित प्रकरणों की मदवार चर्चा होती है। साथ ही संबंधित राजस्व न्यायालय के सबसे पुराने राजस्व प्रकरण की केस डायरी के साथ राजस्व अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित होते हैं। राजस्व प्रकरण के निराकरण में विलम्ब के कारणों की समीक्षा भी की जाती है। सघन समीक्षा का नतीजा यह है कि लगभग एक माह की अवधि में ही जबलपुर संभाग में राजस्व प्रकरणों का निराकरण 34 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।महत्वपूर्ण है कि इस अवधि में नामान्तरण के दर्ज प्रकरणों का निराकरण 40 प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण 32 प्रतिशत से बढ़कर 52 प्रतिशत तथा अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण 31 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत हो गया है। सबसे ज्यादा निराकरण सीमांकन के प्रकरणों का हुआ है। जिसमें निराकरण प्रतिशत 36 प्रतिशत से बढ़कर 66 प्रतिशत हो गया है। विगत एक माह में संभाग में 17044 सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इस प्रकार संभाग में एक माह की अवधि में कुल 74007 राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ है जो कि उल्लेखनीय उपलब्धि है।राजस्व अधिकारियों की यह समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है। इस अनूठी पहल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति मिली है। ऑनलाईन समीक्षा से अधिक संख्या में राजस्व न्यायालयों के कार्य की सघन मॉनीटरिंग भी संभव हो पा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...