(सिवनी)शासकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

  • 31-Oct-23 12:00 AM

सिवनी 31 अक्टूबर (आरएनएस)।नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रुचिका यदु ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के महान दूरदर्शी राजनेता प्रशासक होने के साथ-साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिष्ठित वकील, बैरिस्टर थे। वह उन महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिनके न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी के बाद के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पन्नालाल सनोडिय़ा ने बताया कि आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। वह एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने हेतु शपथ ली। इसके साथ ही महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने रन फॉर यूनिटी दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment