(सिवनी)संकल्प हब फॉर एंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरी में कार्यक्रम आयोजित
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिवनी 19 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज लारोकर के मार्गदर्शन में संकल्प हब फॉर एंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम में प्तमुख्यमंत्री_लाडली_बहना_योजना अंतर्गत जिले की पंजीकृत महिला हितग्राही को भारत सरकार की प्तअटल_पेंशन_योजना से जोडऩे के लिए जिले की समस्त परियोजनाओं में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुश्री ईशा बाल्मिक के मार्गदर्शन में दिनांक 19/09/2025 को ग्राम पंचायत खेरी जिला सिवनी में हितग्राही महिलाओं को सेंटर एडमिन श्रीमती नारायणी सक्सेना द्वारा वन स्टाफ सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला संबंधित अधिनियम एवं सेंटर के द्वारा कराए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए अटल पेंशन योजना से महिलाओं को पंजीकृत किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से कार्यालय प्रशासक सुश्री ईशा बाल्मिक, सेंटर एडमिन श्रीमती नारायणी सक्सेना, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती साधना उईके, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...