(सिवनी) कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

  • 12-Dec-23 12:00 AM

सिवनी 12 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 11 दिसम्बर को आयोजित हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, सीएम हेल्प लाइन सहित विभागवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। श्री सिंघल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित कियागया कि विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता अवधि के दौरान लंबित सभी कार्य पुन: प्रारंभ किये जाये, आवश्?यक विकास कार्यों की निविदा आदि कार्यवाही करते हुए सभी नवीन कार्य तय समय सीमा में प्रारंभ किये जाये। उन्होने हितग्राही मूलक विभागों के अधिकारियों को भी योजनावार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज प्रकरणों केत्?वरित निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को स्?वयं शिकायतकर्ता से चर्चा करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित शिकायतों के लिए प्रतिदिन लक्ष्?य बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए प्रत्?येक अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री सिंघल ने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन अधिकारी को अभियान चलाकर बिना वैध परमिट आवागमन करने वाले तथा प्रेसर हॉर्न वाले वाहनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, इसके साथ - साथ चिन्हांकित स्थानों के अनियंत्र कहीं भी खडी पायी जाने वाली बसों पर भी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।कलेक्टर श्री सिंघल ने अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में भी चर्चा की। उन्होंने सभी एसडीएम, सीईओ जनपद तथा सीएमओ को यात्रा अंतर्गत प्राप्त प्रचार वाहनों के लिए ग्रामवार-वार्डवार रूट निर्धारित करने के निेर्देश दिये तथा यात्रा का मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुये योजना के लाभ से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये हैं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने खाद्यान्न वितरण, खाद-बीज भण्डारण, सीखो कमाओ योजना की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment