(सीतापुर)अपर जिला जज ने वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण कर दिए निर्देश

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। वन स्टाप सेन्टर का अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वन स्टाप सेंटर निरीक्षण के समय 2 बालिका उपस्थित मिली। ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। न्यायाधीश ने सेल्टर होम में साफ-सफाई देखी। सेल्टर में उपस्थित बालिका से वार्ता की। उपस्थित बालिका द्वारा बताया गया कि खाना इत्यादि समय से मिलता है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियो को साफ-सफाई पर अत्यधिक ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। खाने - पीने की वस्तुओं को भी समयानुसार व नियमानुसार देने हेतु निदेर्शित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment