(सीतापुर)उल्लास के साथ माता रानी की ज्योत का हुआ स्वागत
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
महोली/सीतापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर से आई ज्योत का श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया। नवरात्र पर मां ज्वाला देवी से अखंड ज्योत लेकर आई भक्तों की टोली बुधवार की दोपहर कस्बे में पहुंची। बाबा बैजनाथधाम के पास सैकड़ों भक्तों द्वारा ज्योत का जोरदार स्वागत किया गया। नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सुंदर झांकियां सजाई गई। माता रानी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा के बाद ज्योत को हनुमान मंदिर में पंडित महेंद्र बाजपेई द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया। कमेटी के पदाधिकारी शिखर अग्रवाल ने बताया कि हनुमान मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए मां की ज्योत विराजमान रहेगी। 12 अक्टूबर को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्टूबर को ज्योत का विसर्जन घटिया घाट फर्रुखाबाद में होगा। ज्योत लाने के लिए कमेटी के सदस्य सतीश दीक्षित, शिखर अग्रवाल, ब्रजेश त्रिवेदी लालू, शिवम सिंह छोट, भानुप्रताप शुक्ला, सुधांशु तिवारी गए थे। वहीं स्वागत के दौरान हनुमान मंदिर के पुजारी महेंद्र वाजपेई सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...