(सीतापुर)एआरटीओ ने प्रदूषण जॉच केन्द्रों का किया निरीक्षण
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सीतापुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग द्वारा जनपद में संचालित वाहन प्रदूषण जॉच केन्द्रों, मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, मोडीफाइड साइलेन्सर, हूटर, पेशर हार्न एवं शीशे पर लगी काली फिल्म के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गयी। यात्री मालकर अधिकारी एमए आबदीन द्वारा जनपद में संचालित प्रदूषण जॉच केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए प्रदूषण केन्द्रों का ब्यौरा व यान्त्रिक दशा का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने कई गाडिय़ों से निकलने वाले प्रदूषण की जॉच स्वयं अपने सामने करायी। प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत मानक से अधिक प्रदूषण फैला रही 13 वाहनों, मोडीफाइड साइलेन्सर के 09 वाहनों एवं प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले 03 वाहनों सहित कुल 25 वाहनों का चालान करते हुए 03 वाहनों के शीशे पर लगायी गयी काली फिल्म उतरवायी गयी। एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी द्वारा वाहनों से प्रदूषण का उत्सर्जन कम होने के टिप्स देते हुए बतााय गया कि वाहन चालक को सुनिश्चित करना होगा कि वाहन के टायरों में हवा निर्धारित मात्रा में भरी हो जिससे वाहन में ईंधन की खपत कम हो और वाहन के इंजन द्वारा हवा में कम प्रदूषक उत्सर्जित करे तथा एक समान गति से गाड़ी चलाने से ईंधन दक्षता में वृद्धि और हानिकारक उत्सर्जन को कम करके प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है। उन्होने बताया कि वैध प्रदूषण प्रमाण-पत्र न होने की स्थिति में 10 हजार रूपये का जुर्माना देय है। यात्री मालकर अधिकारी एमए अहमद द्वारा बताया गया कि बाइक या कार के चलने के दौरान 80 डेसिबल से ज्यादा आवाज नहीं निकलनी चाहिए। लेकिन वाहन चालको द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर बदलने से 120 डेसिबल से ज्यादा की कर्कश आवाज निकलती है। जिससे वातावरण में ध्वनि प्रदूषण फैलता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...