(सीतापुर)एडीजी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 11वी वाहिनी पीएसी में वाहिनी के शहीद स्मारक पर शहीद जवानों की स्मृति में उनके शौर्य एवं कर्तव्यपरायणता की पुस्तिका मुख्य अतिथि जय नारायण सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय ने उपस्थित जवानों को शहीदों के जीवन, कर्तव्य से प्रेरित किया। उन्होने सभी शहीद जवानों की याद में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर आरके स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, शैलेश कुमार यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस शहरी प्रशिक्षण महाविद्यालय, अवधेश विजेता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, रवि कुमार सेनानायक 11वी वाहिनी पीएसी, बबिता साहू सेनानायक 27 वी वाहिनी पीएसी, अजीजुल हक, एएसपी केंद्रीय आयुध भंडार, महमूद अली, सहायक सेनानायक 02वी वाहिनी पीएसी व 02, 11, 27वी वाहिनी पीएसी, एपीटीसी, पीटीसी, पीएमटी के अन्य अधि.ध्कर्म. उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment