(सीतापुर)कलश यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। संदना के डगरहा धाम आश्रम पर आज से 27 व विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यज्ञ के आचार्य हनुमान प्रसाद पांडे ने आयोजक मोहन दास त्यागी से ध्वज पूजन कराया। ध्वज पूजन के उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। यह कलश यात्रा डगरहा धाम आश्रम से प्रारंभ होकर मिश्रिख तीर्थ पर पहुंची। तीर्थ पर पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं ने तीर्थ से कलश भरा। कलश भरने के बाद यात्रा वापस यज्ञ स्थल के लिए चल दी। यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किए गए। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा व बसों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर राजेंद्र पाल सिंह, बिरेंद्र मिश्रा, आर बी सिंह, सुरेश पांडे, महेश पांडे, सोनू पांडे, हरीकरण सिंह, बलराम सिंह, विश्वनाथ सिंह, विकास यादव, राम सिंह, आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment