(सीतापुर)खैराबाद में हिंदू शेर सेना बनाएगी अपना प्रांतीय कार्यालय: विकास हिंदू

  • 31-Oct-23 12:00 AM

क्रासर- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीतापुर, खैराबाद नपाप अध्यक्ष को किया सम्मानितचित्र परिचय-समारोह में मौजूद नपाप अध्यक्ष व अन्य। चित्रसंख्या-04सीतापुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। खैराबाद में हिंदू शेर सेना द्वारा आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद बेबी अभिषेक गुप्ता व सीतापुर नगरपालिका अध्यक्ष नेहा नामिंद्र अवस्थी के सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा मंदिर खैराबाद पर आयोजित किया गया। जिसमे हिंदू शेरसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू व बड़ा मंदिर महंत कृष्णाचारी द्वारा दोनों नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सीतापुर के सम्मानित समाजसेवियो, पत्रकारों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद बबलू गुप्ता व सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नामिंद्र अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शेर सेना विकाश हिंदू के द्वारा समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया। विकास हिंदू ने कहा कि खैराबाद में बबलू भैय्या ने जो कार्य कुछ ही समय में कर दिखाए हैं, जिससे खैराबाद आज प्रदेश स्तर पर चमक रहा है वही सीतापुर में कई सालो की गंदगी को नेहा अवस्थी के कार्यकाल में एक ही झटके में साफ कर दिया गया। आज समाज में हमे ऐसे जनप्रतिनिधियों की जरूरत है। सम्मान समारोह में उप्र में टॉप करने वाली सीता इंटर कॉलेज की बिटिया प्रियांशी सोनी के साथ मुख्य मंत्री द्वारा अभी हाल में ही में सम्मानित किए गए सीता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश बाजपेई विरल गुरुजी; भोला तिवारी, विनोद पांडे; आकाश मिश्र, हरीश रस्तोगी गोलू, गोपाल टंडन, अभिषेक अवस्थी, अमन त्रिपाठी, सहित सीतापुर की कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment