(सीतापुर)तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सीतापुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और 16500 की नगदी को बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले कि मामला कमलापुर थाना इलाकेमें बीते दो महीनो से हो रही लगातार चोरियां हो रही थीं। मामलों की छानबीन के दौरान 3 शातिर आरोपियों कमलापुर थाना क्षेत्र के उसरी निवासी महेंद्र, नेवादा निवासी अंकित सिंह उर्फ पुतान और रजनेश उर्फ छोटू को नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का सामान औ अवैध असलहा भी बरामद हुआ। एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने करीब 6 महीने पहले मूसेपुर गांव के एक घर में देर रात घुसकर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली थी। जिसे सिधौली में एक बड़े अस्पताल के बाहर बेच दिया था। एएसपी ने बताया कि ये आरोपी बड़े अस्पतालों के बाहर मरीजों के तीमारदार बनकर इलाज के लिए पैसों की जरूरत बताकर आने-जाने वालों को चोरी का सामान बेच देते थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...