(सीतापुर)दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया

  • 09-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्री प्राइमरी वर्ग की कक्षा के विद्यार्थियों ने रामायण के मुख्य पात्रों-राजा दशरथ, रानी कैकेयी, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, रावण और हनुमान की वेशभूषा में लघु नाटिका की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने गीत की धुन पर रावण-वध का दृश्य भी प्रस्तुत किया और लोगों को सदैव बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ओ.पी. सिंघानिया जी ने भी छात्रों को दशहरा पर्व मनाने का कारण और महत्व विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में रावण का पुतला बनाकर उसका दहन भी किया गया, रावण का पुतला जलते हुए देखकर विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment