(सीतापुर)द मैज फूड पॉइंट का हुआ उदघाटन

  • 12-Oct-23 12:00 AM

बिसवां (सीतापुर) 12 अक्टूबर (आरएनएस)। द मैज फूड पॉइंट का नगर बिसवां के मुख्य बड़े चैराहे पर समाजसेविका रिजवाना हशमत, समाजसेवी डॉ शकील अहमद एवं सपा नेता अफजाल कौसर ने फीता काटकर उदघाटन किया। द मैज फूड पॉइंट के संचालक मरियम मारिया, अहसन जमीर, अनस जमीर, अहद जमीर, अरशद जमीर ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। द मैज फूड पॉइंट से नगरवासियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इस अवसर पर समाज सेविका सबा शकील, अबरार कौसर, अमित श्रीवास्तव, मुदित सिंघल, डॉ. शम्स खान, मो.अनस अहमद, जैद, फहीम खान, इरफान अली, हर्ष, अभिषेक मेहरोत्रा, पप्पू, शरीफ, हाजी असद सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment