(सीतापुर)धूमधाम से मनाया गया चेहल्लुम के ताजिए का दिन
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सेवता (सीतापुर) 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सेवता में सोमवार को चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस बड़ी धूमधाम से कस्बे में भ्रमण करते हुए शाम को कर्बला पहुंच कर दफन किये गये। कस्बा सेउता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेहल्लुम के ताजिए का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया। चेहल्लुम के ताजिए रविवार की शाम को ताजियादारों ने अपने चैक पर रखकर रात में नोहा मर्सिया तकरीर इत्यादि इस पर्व से जुड़े सभी कार्यक्रम हुए। चैक वाले दिन से ताजियादारों के आने का शिलशिला शुरू हुआ और दूसरे दिन तक जारी रहा। शाम को सेउता में रखे गये ताजिए के पास निघासन जिला लखीमपुर खीरी का मशहूर ब्रास बैड के कलाकारों ने गाजे बाजे के साथ वाद्ययंत्रों के माध्यम से कव्वाली भजन गीत भी गाये। जिसे सुनकर लोगों ने कलाकारों की खूब तारीफ की। उधर कटरा में भी जनपद के बिसवां का मशहूर वारसी ब्रांस बैंड के भी कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह क्रम रात भर जारी रहा। सुबह होते ही परम्परा के अनुसार दोनों ओर के ब्रांड बैंड कस्बा स्थिति मां देवी सोनासर मंदिर पर पहुंच कर कलाकारों ने भजन कीर्तन कर लोगों का मन मोह लिया। सोमवार को दोपहर बाद सभी ताजिए अपनी अपनी चैक से उठकर गाजे बाजे के साथ सेवता कस्बे में भ्रमण करते हुए शाम को गांव के उत्तर गुरखेत पर दोनों तरफ के ताजिए और बाजे इकठ्ठा हुए दोनों में मुकाबला शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। चेहल्लुम देखने के लिए क्षेत्र ही नहीं गैर जनपद से हजारों संख्या में लोग इकठ्ठा हुए लाखों की भीड़ को देखते हुए मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इस अवसर पर नन्दराम गौतम प्रधान, कलीम अहमद पूर्व प्रधान, सुशील मौर्य पत्रकार, असलम खान, अमीर बेग, कल्लू शेख, अफसर, फिदा अंसारी, पटवारी, मोहीद, सईद, असलम, सुरेंद्र गुप्ता आदि भारी संख्या में लोग जुलूस के साथ मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...