(सीतापुर)नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़क को चेयरमैन के पुत्र तोडऩा पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
तम्बौर/सीतापुर 19 जनवरी (आरएनएस )। सिद्दीकी कांट्रेक्टस के नाम से नगर पंचायत तम्बौर में रजिस्ट्रेशन है जिसके द्वारा कस्बे के छतांगुर रोड पर सड़क निर्माण कार्य का काम कराया जा रहा है। कस्बे के इंद्रानगर निवासी फाहीम पुत्र मो0 सलीम ने थाने पर प्राथना पत्र देकर बताया कि 15 जनवरी को चौयरमेन तैबुन निशा के पुत्र दानिश कमाल पुत्र इस्तियाक खान निवासी मोहल्ला शेखन टोला ने मेरी सड़क व नाली का वीडियो बनाया व मेरी बनाई हुई नाली को अपनी गुंडई व दबंगई के बल पर हथौड़ी से तोड़ दिया व लोगों के सामने मेरा नाम लेकर गंदी-गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दी। विपक्षी को यह अधिकार किसने दिया कि किसी के कार्य स्थल पे जाकर नाली तोड़कर ईंट व मसाला उखाड़कर फेंक दिया। जबकि यह अधिकार नगर पंचायत से सम्बंधित अधिकारी का है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बन्ध में दानिस कमाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि में मौके पर गया जरूर था लेकिन किसी भी तरह की तोडफ़ोड़ मेरे द्वारा नही की गई जिसका सबूत मेरे पास है विपक्षी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।
Related Articles
Comments
- No Comments...