(सीतापुर)नूरपुर पुलिस चैकी का हुआ भूमि पूजन

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सात साल की मेहनत के बाद आखिरकार नूरपुर पुलिस चैकी का भूमि पूजन सोमवार को गया। भूमि पूजन के बाद चैकी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। चैकी निर्माण से शारदा सहायक नहर के आसपास के 25 गांवों को सुरक्षा व्यवस्था देने में जहां सहूलियत मिलेगी, वहीं नहर पटरी के आसपास होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। सोमवार को नूरपुर पुलिस नूरपुर, अगैय्या, जयरामपुूर, लैलकला, लैलखुर्द, रूदाइन, चतुराबेहड़, श्यामदासपुर सहित आठ ग्राम पंचायतों के 25 गांवों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व नहर पटरी के किनारे होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए वर्ष 2017 से समाजसेवी राजेश सिंह लगातार प्रयासरत हैं। राजेश सिंह ने पहला पत्र आदित्यनाथ योगी को उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले दिन 19 मार्च 2017 को भेजा था। उसके बाद उनके द्वारा मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, डीजीपी, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को कई पत्र भेजकर शारदा नहर के आसपास के करीब दो दर्जन गांवों की बेतहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए नूरपुर कस्बे में पुलिस चैकी स्थापित करने की मांग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने नूरपुर पुलिस प्रभारी के पद पर पहली पोस्टिंग एसआई प्रदीप पांडेय की 18 अक्टूबर 2023 को कर दी थी। शासन के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा जमीन चिन्हित पैमाइश करा पुलिस विभाग को सुपुर्द कर दिया था। पिछले दिनों चैकी के लिए प्रस्तावित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर मौरंग, बालू, गिट्टी आदि डाल दी गई थी, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा खाली करवा लिया गया था। सोमवार को कोतवाल अनिल सिंह, चैकी इंजार्च शैंलेंद्र कुमार, एसआई प्रदीप पांडेय, मानेज दुबे, धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी दीपक शुक्ला, रवि वाग्ले, राहुल चैधरी आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन-अर्चन कर चैकी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के बाद चैकी का निर्माण शुरू हो जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment