(सीतापुर)पुलिस ने चंडीगढ़ की शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

  • 09-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)थाना कोतवाली नगर और स्वाट टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र में मद्रास रेजीमेंट सर्विस लेन के निकट नाकेबंदी की। पुलिस ने चंडीगढ़ राज्य से तस्करी कर लखनऊ ले जाई जा रही खराब की एक बड़ी खेप को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कारों को रोककर तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया। जिनसे लगभग 960 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कोतवाली नगर इलाके में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 76 नकली क्यूआर कोड सहित अन्य सामान भी बरामद किए। यह मामला त्योहारों के नजदीक आते ही अवैध शराब के कारोबार में बढ़ोतरी से जुड़ा है। पुलिस की स्वाट टीम ने मद्रास रेजिमेंट ग्राउंड के सामने हाईवे और सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान लखनऊ की तरफ आ रही दो चार पहिया गाडिय़ों को रोका। गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम जायसवाल पुत्र राम किशोर, विशाल पुत्र महेश चन्द्र जायसवाल, और राहुल गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता शामिल हैं। सभी अभियुक्त लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य थी और अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नकली क्यूआर कोड छापकर अवैध शराब बनाकर सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहे थे। सीओ सिटी अमन सिंह ने जानकारी दी कि ये अभियुक्त बरामद शराब की बोतलों को अपने एक अन्य साथी अवधेश वर्मा को देने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक विनोद कुमार गिरी,ज्योति विश्नोई,सुधाकर सिंह,का0दिनेश कुमार यादव,विशेष कुमार,यशवंत नेगीव स्वाट पुलिस टीम,निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह प्रभारी सर्विलांस,स्वाट,का0 प्रशान्त शेखर सिंह,राहुल कुमार,शैंकी यादव स्वाट,अमित कुमार,दीपक रंजन सर्विलांस सेल, आबकारी पुलिस टीम,आबकारी निरीक्षक शैलेश कुमार,अरुण कुमार क्षेत्र तीन सिंधौली,विजय कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, घनश्याम राम प्रधान आबकारी साहित टीम में शमिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment