(सीतापुर)बैनामों में जीपीएस युक्त फोटोग्राफ अवश्य लगायी जाये-अभिषेक आनंद

  • 04-Apr-25 12:00 AM

सीतापुर 4 अप्रैल (आरएनएस )। कर एवं निबन्धन अनुभाग-7 द्वारा जारी वर्तमान मूल्यांकन सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्किल रेट निर्धारण हेतु मानकों के अनुसार सूची समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय मार्ग, लिंक मार्ग, जिला मार्ग, ओडीआर, एमडीआर,आबादी के निकट एवं विकसित गांवों से संबंधित गाटों का चिन्हीकरण की पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। इसके साथ ही अन्य मानकों का भी दर निर्धारण में विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने एआईजी स्टाम्प को निर्देश दिये कि तहसीलों से वांछित सूचनाओं हेतु प्रारूप शीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैनामों में जीपीएस युक्त फोटोग्राफ अवश्य लगायी जाये तथा सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्टाम्प शुल्क का नियमानुसार भुगतान किया जाये। स्टाम्प कमी से संबंधित सभी जांचों में जांच अधिकारी जीपीएस युक्त फोटोग्राफ, जिसमें दिनांक व समय भी प्रदर्शित हो, जांच आख्या के साथ अवश्य लगाया जाये। नगर पालिकाओं से संबंधित तथा अद्र्धनगरीय क्षेत्रों के गाटे भी सूचीबद्ध करते हुये नियमानुसार सर्किल दरें निर्धारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि दर निर्धारण एवं वृद्धिकरण में सभी सुसंगत नियमावलियों, शासनादेशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान ए0आई0जी0 स्टाम्प जगदम्बा शुक्ला ने दर निर्धारण एवं वृद्धिकरण के संबंध में अपनाये जाने वाली प्रक्रिया के विषय में सभी को जानकारी दी तथा वांछित प्रपत्रों, सूचनाओं, नियमों आदि के विषय में भी विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद बालकृष्ण सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, उपजिलाधिकारी महोली शशिबिन्द द्विवेदी, उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, उप निबंधक सदर राजीव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment