(सीतापुर)व्यापार मंडल टीम के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीता

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सीतापुर 19 जनवरी (आरएनएस )। कृषक इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे स्व. श्रीमती आशा लता वाजपई मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को महोली तहसील प्रशासन एवं व्यापार मंडल महोली के मध्य मैत्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। टास जीत कर तहसील प्रशासन एकादश के कप्तान उप जिलाधिकारी शशी बिंद द्विवेदी पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। महोली तहसील प्रशासन ने निर्धारित 16 ओवर में तहसील प्रशासन के कप्तान एवं एसडीएम शशी बिंद द्विवेदी द्वारा तेजी से बनाए गए 57 रनो की बदौलत कुल 169 रन बनाएं। जिसमें एसडीएम शशि बिंद द्विवेदी के नौ चौके एवं तीन छक्के शामिल है। तहसील प्रशासन द्वारा दिए गए 169 रनों का पीछा करने उतरी व्यापार मंडल टीम के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में चार विकेट से मैच जीतकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी दरमियान विधायक महोली शशांक त्रिवेदी क्रिकेट मैदान पर पहुंचे और अपने चिर परिचित अंदाज में मनमोहक कमेंट्री करते हुये दोनों टीमों के खिलाडिय़ों तथा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वही इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लुकमान रहे, जिन्होंने अर्ध शतक लगाकर अपनी टीम को विजय श्री दिलाई। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महोली महेश गुप्ता दीपू, सोनू मिश्रा,अधिवक्ता जगजीवन भारती वरिष्ठ पत्रकार केबी मिश्रा, रविन्द्र सक्सेना, सर्वेश मिश्रा, संजीव पांडे, सिंकू शुक्ला, प्रिंस बाजपेई, ब्रह्मावली प्रधान मनीष बाजपेई, मनोज सिंह, अनिल सिंह समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment