(सीतापुर)सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सीतापुर 19 जनवरी (आरएनएस )। थाना तालगांव थाना इलाके के भगौतीपुर गाँव निवासी रमाकांत बाइक से कहीं जा रहे थे । रास्ते में संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिस चौकी के निकट देर रात किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । इससे बाइक सवार रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ में भेजा। जहां डॉक्टरों ने रमाकांत को मृत घोषित कर दिया। रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका पता लगाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment