(सीतापुर)हजारों का सर्राफ की दुकान से माल चोरी

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सीतापुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कस्बा पिसावां के हरदोई मार्ग पर रामखेलावन पाल की सर्राफ की दुकान है। शनिवार शाम रामखेलावन दुकान बन्द करके घर चले गये। रात्रि के किसी पहर में चोरों ने शटर तोड़ दिया। चोर दुकान में घुस गये। बतातें हैं कि चोरों ने जेवर समेट लिए और तिजोरी को उखाड़ रहे थे। इसी बीच आहट पाकर पड़ोसियों की नींद टूट गई। लोग जैसे ही घरों से बाहर निकले, आहट पाकर चोर तिजोरी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इधर जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे रामखेलावन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पिसावां थाने में तहरीर दी है। दुकान स्वामी ने बताया कि चोर करीब 80 हजार रुपए के जेवर व पांच हजार रुपए की नकदी उठाकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि दुकान में एक टार्च पाई गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह टार्च चोरों की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment