(सीतापुर)हापुड़ घटना के विरोध वकीलों ने की हड़ताल
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बिसवां नगर (सीतापुर) 12 अक्टूबर (आरएनएस)। हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुयी घटना के विरोध में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर तहसील बिसवां के अधिवक्ताओं ने सामूहिक हड़ताल कर धरना दिया व हापुड़ घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया। बिसवां लायर्स एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हापुड़ जिले के डीएम व एसपी के स्थानांतरण तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किये जाने एवं प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के ऊपर से पुलिस द्वारा दर्ज किये गए झूठे मुकदमे समाप्त करने तथा अन्य प्रदेशों की तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की गयी है। इस अवसर पर समस्त अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। जिससे मुअक्किलों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। ज्ञापन देने वालों में बिसवां लायर्स एसोसियेशन के अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...