(सीधी)गर्भवती को खाट पर ले गए परिजन

  • 28-Jul-25 12:00 AM

सीधी 28 जुलाई (आरएनएस)। खराब सड़क के चलते गर्भवती को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। एम्बुलेंस गांव से दो किलोमीटर दूर ही रुक गई। परिजन गर्भवती को खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्चे का जन्म हो गया।घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के बरिगवां नंबर दो गांव में रविवार सुबह 8.30 बजे की है। यहां रहने वाली प्रीति रावत को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस बुलाई गई। गांव तक कोई पक्की सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस आगे नहीं जा पाई और दो किलोमीटर दूर ही रुक गई।परिजनों ने प्रीति को खाट पर लिटाया और डोली बनाकर रस्सी-बल्ली के सहारे उठाकर घर से निकल पड़े। एम्बुलेंस तक पहुंचने से पहले ही डिलीवरी हो गई। इसके बाद मां और बच्चे दोनों को एम्बुलेंस से सेमरिया अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।ग्राम बरिगवां में लगभग 70 लोग रहते हैं। सड़क नहीं होने के कारण बारिश में यहां ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के बच्चों को स्कूल जाने में नदी पार करना पड़ता है।सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे ने बताया, एम्बुलेंस समय पर पहुंची थी, लेकिन सड़क न होने के कारण गांव तक नहीं जा सकी।समाजसेवी प्रभात वर्मा ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर परिजन मदद न करते तो मां और नवजात की जान खतरे में पड़ सकती थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment