(सीधी)मौत की डुबकी! नहाने गए दो किशोर की गई जान, जानें कैसे काल के गाल में समाए
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीधी 7 अप्रैल (आरएनएस)। जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां नाले में डूबने से दो किशोर की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.यह घटना कमर्जी थाना की है. बताया जा रहा है कि बघउ गांव के रहने वाले 4 लोग नरकुई नाले में नहाने गए. इस दौरान दो 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गए, जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.इधर, मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिवजा दिया है. इस घटना को लेकर एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा ने बताया कि चार लोग नहाने गए थे, जिसमें से दो की डूबने से मौत हो गई. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
Related Articles
Comments
- No Comments...