(सीधी)वार्डन ने 12वीं की छात्रा को जड़े थप्पड़,हुई बेहोश
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीधी 1 अगस्त (आरएनएस)। हॉस्टल में वार्डन ने 12वीं की छात्रा को थप्पड़ जड़ दिए। वार्डन ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। अस्पताल में दो घंटे बाद छात्रा को होश आया।घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे अमिलिया के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की है। वार्डन उर्मिला पटेल के दो साल का बेटा परिसर में खेल रहा था। अंजू ने उसे गोद में लेकर उसके गाल पर हाथ फेरा। बच्चा रोने लगा। इससे वार्डन भड़क गईं और मारपीट शुरू कर दी।घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया। टीचर और अन्य छात्राएं अंजू को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। यहां उसे भर्ती कराया। अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि वार्डन पहले से ही छात्राओं से नाराज़ चल रही थी। दरअसल, छात्राओं ने कई बार खराब भोजन की शिकायत की थी, जिसमें केवल दाल, चावल और एक ही तरह की सब्ज़ी (आलू) दिए जाने की बात कही थी। इन शिकायतों के कारण वार्डन और छात्राओं के बीच तनातनी चल रही थी। आरोप है कि इसी का गुस्सा उन्होंने अंजू पर उतार दिया।छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी वार्डन के बुरे बर्ताव की शिकायत की थी। लेकिन प्राचार्य या किसी भी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। इस घटना के बाद अन्य छात्राओं में डर और गुस्सा है।वार्डन उर्मिला पटेल का कहना है कि मैं उस वक्त अपने काम में व्यस्त थी, तभी देखा कि मेरा बेटा रो रहा है। उसके गाल पर लाल निशान था। मां होने के नाते एक पल को गुस्सा आ गया और मैंने अनजाने में अंजू पर हाथ उठा दिया।सिहावल तहसीलदार परम सुख बंसल ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली। हम तत्काल मौके पर पहुंचे। छात्राओं से बात की तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। वार्डन द्वारा बच्ची को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आई है। पंचनामा तैयार कर लिया गया है। हां, यह जरूर कहा जा सकता है कि वार्डन ने दो-तीन थप्पड़ मारे थे, लेकिन इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...