(सीधी)हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट-पीतल की गदा चोरी
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीधी 7 जुलाई (आरएनएस)।जिले में रविवार रात करीब 2 बजे कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से चोरी की वारदात सामने आई है। नकाबपोश चोरों ने मंदिर से भगवान हनुमान की पीतल की गदा और चांदी का मुकुट चुरा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।दरअसल, रविवार सुबह करीब 8 बजे मंदिर के पुजारी को चोरी का पता चला। मंदिर पुजारी ने घटना की शिकायत थाने में की। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के मुताबिक, पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...