(सीधी) आखिरी सभा में भावुक हुए मुख्यमंत्री शिवराज

  • 10-Oct-23 12:00 AM

सीधी,10 अक्टूबर (आरएनएस)। अचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 11 बजे सीधी जिले केरामपुर नैकिन पहुंचे। रामपुर नैकिन स्टेडियम में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज यह हमारा मुख्यमंत्री रहते हुए आखिरी दौरा था। क्योंकि अब निर्वाचन आयोग की बैठक हो रही है और संभवत: आचार संहिता लग जाएगी। मंच से शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े मुद्दों की बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जमकर लोगों के लिए काम किया है। चाहे वह आयुष्मान योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी तरह की योजनाएं यहां संचालित की गई हैं। उन्होंने मंच पर लाड़ली बहनों से मुलाकात की और उन्हें दुलार करते हुए देखे गए। सभी के दौरान मुख्यमंत्री नेऐलान किया कि इस धरती पर कोई बिना जमीन के नहीं रहेगा। अब तक सीधी जिले में 17000 से अधिक पट्टा वितरण किया जा चुका है। यह एक सामाजिक क्रांति है हमने सीधे खाते में पैसा देने का काम किया है जिससे बहनों को न्याय मिल सके। हम ऐसी योजना बनाई है जिससे बहनों को परेशानी से छुटकारा मिल सके। तब तक चैन से सांस नहीं लेेंगे जब तक बहनों की जिंदगी नहीं बदल देें। अब सास भी बहू का मान सम्मान कर रही है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment