(सीधी) कांग्रेस का नारा काम हाफ-जेब साफ : पीएम मोदी
- 08-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीधी,08 नवम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिवस सीधी की चुनावी सभा में कहा, कांग्रेस ने केुंद्र में सरकार चलाते हुए गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया। टेलीकॉम, कोलया घोटाला कर कांग्रेस ने आपके लाखों-करोड़ रुपए लूट लिए। आपके सेवक मोदी ने निष्ठा से काम किया। भाजपा सरकार में घोटाले बंद हुए। पीएम ने कहा, अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था, कांग्रेस की ही सरकारें थीं। लेकिन, आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकार बची है। इनका ऐसा पतन इसलिए हुआ, क्योंकि इनका नारा रहा है- गरीब की जेब साफ और काम हाफ। गरीब का पैसा गरीब के पास जाए, बिचौलिए लूटे नहीं, यही मोदी की विशेषता है। राम मंदिर बनने की चर्चा, गरीबों के घर बनने की भी वे मोदी की गारंटी है देश का केाई भी गरीब परिवार भूख नहीं रहेगा। हमने आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की गारंटी दी। गरीबों के पक्के घर बनाने की गारंटी दी। पीएम आवास पर अब चार लाख करोड़ रुपए सरकार खर्च कर चुकी है। राम मंदिर बन रहा है, लोग इसकी तो चर्चा कर रहे हैं, चार करोड़ लोगों के घर भी बनने की चर्चा है। सिलेंडर 500 रुपए तक सस्ता कर हमने गरीबों को सुविधाएं दी। कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर में झूठ बोलना, भ्रमित करना है। ये इतना आराम से झूठ बोले लेते हैं कि इसका हल्के चेहरे पर जरा असर तक नहीं होता। पाँच साल पहले 2018 में कहा था कि दस दिन में किसान का कर्जा माफ करेंगे। 15 महीने सरकार चलाने का मौका मिला, कुछ नहीं किया। पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे हमने किसानों के खाते में सीधे भेजे हैं। हर किसान को 28 हजार रुपए मिले। अगर कांग्रेस होती तो उनके प्रधानमंत्री पब्लिकली कहते थे कि एक रुपए भेजते हैं तो 15 पैसे पहुंचता है। आज वे पैसे उनके जमाने में गए होते तो न जाने कितने रुपए पंजा खा जाता। कांग्रेस ने लंबे शासनकाल में सबसे बुरी स्थिति दलितों-आदिवासियों की बस्तियों की थी। वो बड़ी बातें करते हैं लेकिन दलितों-आदिवासियों की बस्तियों की थी। ये बड़ी बातें करते हैं, लेकिन इनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी सरकार चलाई, आदिवासियों की याद नहीं आई। ये दलितों से नफरत करते हैँ। हम आदिवासी राष्ट्रपति बनाए, इसका भी विरोध करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...