(सीधी) पेशाब कांड के बाद बागी सुर खींच रहा ध्यान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

सीधी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पेशाब कांड से चर्चा में आए सीधी में भाजपा ने विधायक का टिकट काटकर सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद फिर यह क्षेत्र चर्चा मेें आ गया है। इस बार भाजपा विधायक केदार शुक्ला के बागी सुर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि पेशाब कांड के आरोपित से नजीदीकी के मामले में घिरे शुक्ला दो दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से महत्व नहीं मिल पाया है। ता दें कि विधायक शुक्ला के ही प्रतिनिधि रहे प्रवेश शुक्ला ने करोंदी गांव में आदिवासी दशमत रावत के मुंह पर पेशाब किया था। इस घटना की देश भर में निंदा हुई थी। सीधी में चुनाव हर बार दिलचस्प होता है। इस बार टिकट कटने के बावजूद विधायक केदारनाथ शुक्ला ने चुनाव लडऩे की बात कही है। वह गांधी जयंती पर अपना निर्णय सार्वजनिक करने वाले हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि विधायक शुक्ला से सपा संपर्क कर रही है। वह कांग्रेस और आप की तरफ देख रहे हैं। दशकों से राजनीति में रहने के कारण जमीनी स्तर पर उनकी अच्छी पकड़ बताई जाती है। चर्चा यह भी थी कि पेशाब कांड से ध्यान हटाने के लिए विधायक अपने बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ला को भी मैदान में उतार सकते हैं। इधर कांग्रेस जातीय समीकरण पर फोकस करती दिख रही है। इस क्षेत्र में ब्राह्मण, क्षत्रिय, आदिवासी और ओबीसी मतदाता जीत-हार में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment