(सीधी) मप्र में सांसद और भाजपा प्रत्याशी के कॉलेज से 2561 घडिय़ां और 780 कंबल जब्त
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीधी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा सांसद और मप्र की सीधी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के कालेज में 2561 दीवार घडिय़ां और 780 कंबल बरामद करने के बादप्रशासन की टीम ने इन्हें जब्त कर सीज करा दिया। घडिय़ों पर भाजपा प्रत्याशी का फोटो बताया गया है। कांग्रेस ने शिकायत की थी कि मतदताओं को बांटने के लिए सांसद और भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक ने इन घडिय़ों को रखा था। प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...