(सीहोर)अनियमितताएं करने वाली गैस एजेंसी के 1750 गैस सिलेंडर किए गए जब्त
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 27 जून (आरएनएस)। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सीहोर स्थित भारत अभिकरण गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एवं जांच के दौरान एजेंसी पर गैस सिलेंडरों के स्टॉक एवं भंडारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। अनियमितताएं पाए जाने पर एजेंसी के 37 लाख 30 हजार 14 रुपये मूल्य के 1750 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जिनमें 1246 सिलेंडर भरे हुए एवं 504 खाली सिलेंडर शामिल हैं। अनियमितताएं करने पर एजेंसी के विरूद्ध पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...