(सीहोर)अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिलेभर में वरिष्ठ मतदाताओं का किया गया सम्मान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर 80 वर्ष तथा उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और वृद्धजन का सम्मान किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ मतदाताओं को शाल-श्रीफल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सिंह ने सभी वरिष्ठ मतदाताओं एवं उनके परिवारजनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को वोट डालने के लिए की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ मतदाताओं ने भी मतदान संबंधी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, एसडीएम श्री नितिन टाले, तहसीलदार भरत नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment