(सीहोर)आईईएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आईआईटी इंदौर का किया भ्रमण

  • 19-Sep-25 12:00 AM

सीहोर 19 सितंबर (आरएनएस)।आईईएस पब्लिक स्कूल ने हाल ही में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आईआईएम के बाद आईआईटी इंदौर की एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया।आईआईटी इंदौर में छात्रों का शानदार स्वागत किया गया और उन्हें परिसर का भ्रमण कराया गया। संस्थान का वातावरण अपने आप में प्रेरणादायक था। छात्रों ने विभिन्न शोध प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जहाँ हआधुनिक उपकरण और प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राध्यापकों ने धैर्यपूर्वक प्रत्येक प्रयोगशाला के उद्देश्य और छात्रों द्वारा की जा रही परियोजनाओं के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने हमसे प्रश्न पूछकर हमारे ज्ञान का परीक्षण किया। आत्मविश्वास से उनका उत्तर देना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था।आईआईटी के अनुभव ने छात्रों और अधिक मेहनत करने और अपनी पढ़ाई में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। यह यात्रा ने न केवल छात्रों के ज्ञान का विस्तार किया, बल्कि आईआईटी छात्रों के जीवन की एक झलक भी दिखाई। आईईएस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर मनीषा कवठेकर ने छात्रों की जिज्ञासा की प्रसंसा की साथ ही कहा के आईआईटी इंदौर की यात्रा सीखने और मनोरंजन का एक बेहतरीन मिश्रण था और बताया के इस प्रकार के भ्रमण से छात्रों को अपने करियर बनने में मदद मिलती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment