(सीहोर)आईईएस पब्लिक स्कूल में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ छात्रों का स्वागत

  • 20-Jun-25 12:00 AM

सीहोर 20 जून (आरएनएस)।आईईएस पब्लिक स्कूल में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ छात्रों का स्वागत किया। ग्रष्मिकालीन के छुट्टियो के उपरांत आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों का नए सत्र के लिए वेलकम किया गया। स्कूल ने अपने छात्रों का स्वागत एक प्रेरक सभा के साथ किया, जिसे शिक्षकों ने प्रस्तुत किया। सभा में छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और नए शैक्षणिक वर्ष का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डाइरेक्टर प्रोफ मनीषा कव्थेकर के बताया कि हम अपने छात्रों का स्कूल में वापस स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास के एक साल का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल के फिर से खुलने से इसके छात्रों की शैक्षणिक यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। अपने शिक्षकों, स्टेट ऑफ आर्ट ऑफ इन्फ्रस्ट्रक्चर और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, आईईएस पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और एक ऐसा पोषण वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उनके समग्र विकास और विकास को बढ़ावा देता है। साथ ही कहा के आईईएस पब्लिक स्कूल को कई अवॉर्ड एवं टॉप मीडिया हाउस की रैंक से भी हासिल है वही पूर्व में छात्रों ने अकडेमिक्स एवं स्पोट्र्स में इन्टर नैशनल एवं नैशनल लेवल पर अपना परचम लहर चुके है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment