(सीहोर)आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस कम्पटीशन का भव्य शुभारंभ

  • 13-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा सीहोर क्षेत्र में पहली बार सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस कम्पटीशन का भव्य शुभारंभ आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल टेनिस कोर्ट में किया गया। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस बालक एवं बालिका कम्पटीशन में पूरे मध्यप्रदेश से 800 से आधिक छात्र ने हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाएगे। सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस टूर्नामेंट में 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप के बॉय एवं गल्र्स के बीच सिंगल एवं डबल के मुक़ाबले खेले जाएगे जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। टेबल टेनिस कम्पटीशन का भव्य शुभारंभ अर्पित गुप्ता, एडिशनल कलेक्टर, सीहोर, मुख्य अतिथि, देवांश सिंह, सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल एवं सागर रायकवार, आब्जर्वर द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आरंभ में मुख्य अतिथि ने छात्रो को प्रोत्साहित किया एवं छात्रो को खेल भावना से अवगत कराया एवं खेल के नियम को कैसे पालन करना चाहिए उसके बारे में समझाया। साथ ही कहा के जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए उसपर विजय प्राप्त करनी चाहिए।आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस कम्पटीशन में सर्वप्रथम अंडर 14 बालक वर्ग से डीपीएस निपानिया ने एसपीएस साकेत नगर को 3-0 से हराया, डीपीएस भोपाल ने होली फैमिली को 3-0 से हराया, सत्य साई ने एसआईसीए निपनिया को (2-1) से हराया विद्या सागर स्कूल ने आईईएस सीहोर को (2-0) से हराया। इसके अलावा अंडर 17 बालक वर्ग से सेंट थेरेसा स्कूल सिका 3-0 से जीता वही आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर ने पीपल्स स्कूल को 3-0 से मात दी। अंडर 17 बालिका वर्ग से आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर ने डीपीएस भोपाल को 3-0 से हराया। अंडर 19 बालक वर्ग से एलएनसीटी ने सेंट जॉर्ज को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले दोनो ही वर्ग में सभी कम्पटीशन के लिए प्रथम तीन छात्रो को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल एवं सर्टिफिकेट साथ ही सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment