(सीहोर)आगामी बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत एफएसटी, एसएसटी तथा वीवीटी दलों का प्रशिक्षण आयोजित
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 14 अक्टूबर (आरएनएस)।बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) तथा वीवीटी (वीडियो विविंग टीम) को आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले द्वारा प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी बुधनी विधानसभा क्षेत्र दिनेश सिंह तोमर तथा डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को बताया गया कि विधानसभा उप चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की विभिन्न टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी का गठन कर दिया गया है। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी टीमों को सक्रियता के साथ चुनाव ड्यूटी में तैनात रहने तथा चुनाव प्रचार गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी टीमों को चेकिंग के दौरान किसी गाड़ी की तलाशी और जप्ती वीडियाग्राफी के निर्देश दिए गए हैं। जप्ती के समय निर्धारत प्रपत्र में तथा निवार्चन के पोर्टल पर सही इन्ट्री करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान आमजन को कोई परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण में सी विजिल एप पर आमजन की शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...