(सीहोर)आपातकाल की 50वीं बरसी पर सीहोर में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन, कांग्रेस के काले अध्याय को किया उजागर

  • 26-Jun-25 12:00 AM

सीहोर 26 जून (आरएनएस)। आज 25 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीहोर में संविधान हत्या दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह दिन भारतीय लोकतंत्र पर किए गए सबसे बड़े हमले की याद दिलाता है जब 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोप दिया गया था।कार्यक्रम में आपातकाल से जुड़े विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार चर्चा हुई।मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 1975 में लगाया गया आपातकाल किसी युद्ध या बाहरी खतरे के कारण नहीं, बल्कि एक व्यक्ति की सत्ता की लालसा और कुर्सी खोने के भय के कारण लगाया गया था। प्रेस की स्वतंत्रता, नागरिक अधिकार, और न्यायपालिका की निष्पक्षता सब कुछ कुचला गया। लाखों नागरिक बिना आरोप जेलों में बंद कर दिए गए, विरोध के स्वरों को दबा दिया गया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस संविधान की शपथ लेकर सत्ता पाई, उसी की आत्मा को कुचलकर उसे तानाशाही में बदल दिया। आज भी कांग्रेस के नेतृत्व में वही मानसिकता दिखती है – विरोध की आवाज को दबाना, संस्थाओं को अपने अधीन करना, और परिवारवाद को लोकतंत्र पर थोपना।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:श्री अशोक अडेल जी (मीसाबंदी), श्री नरेश मेवाड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा सीहोर, श्री सुदेश राय जी, विधायक सीहोर, श्री गोपाल इंजीनियर जी विधायक आष्टा, श्री प्रिन्स राठौर जी नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर,श्री सुरेन्द्र मेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सीहोर, प्रेमनारायण जी, भाजपा कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता जी, एवं रूपेश पटेल जी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी और आने वाली पीढिय़ों को कांग्रेस के आपातकालीन कृत्यों की सच्चाई से अवगत कराएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment