(सीहोर)इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में आठ खिलाडिय़ों ने हासिल किए पदक

  • 22-Jun-25 12:00 AM

सीहोर 2 जून (आरएनएस)।शहर के मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में गत दिनों शहर के दो दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाडिय़ों ने पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। टीम कराटे कोच लखन ठाकुर और विमला ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल में होने वाली प्रतियोगिता में पहुंची थी और पदकधारियों के लौटने पर कलेक्टर बाला गुरु के ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मान किया। इसमें शहर के पायल बागवान ने गोल्ड के अलावा सात खिलाडियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक हासिल किया।इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर सहित आस-पास के स्थानों पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मंच मिलते ही प्रतिभा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी में मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के नेतृत्व में हर साल नेपाल में होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी शामिल होते है। गत दिनों दो दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने इंटर नेशनल कराटे प्रतियोगिता में शामिल होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment