(सीहोर)एक तरफा मुकाबले में डीएसवायडब्ल्यू ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-2 से हराया
- 04-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 4 जुलाई (आरएनएस)।शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही बेबी सुपर लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार की शाम को एक मैच खेला गया। इसके अलावा यहां पर जारी निशुक्ल प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों ने जमकर अभ्यास किया। इस दौरान खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रुबिना दीवान ने सीनियर खिलाडिय़ों से भेंट की। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, कोच विपिन पवार आदि शामिल थे।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को खेले गए इस मुकाबले में डीएसवायडब्ल्यू टीम और सीहोर चिल्ड्रन हाफ तक 2-2 की बराबरी पर थे, लेकिन अंतिम समय में डीएसवायडब्ल्यू के खिलाडिय़ों ने सबसे मजबूत टीम सीहोर चिल्ड्रन को 4-2 से हराया। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओरसे यूवी-पूर्वांश ने 1-1 गोल किया था। वहीं डीएसवायडब्ल्यू की ओर से विनायक ने 2 गोल और वंश-तरुण ने 1-1 गोल किया। मैदान पर मौजूद दीवान ने यहां पर तीन बार नेशनल टीम में सीहोर का नाम रोशन करने वाली मुस्कान मांझी, माया गौर, प्रांजली वर्मा अश्विनी गौर आदि से भेंट की।
Related Articles
Comments
- No Comments...