(सीहोर)एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमिकों जागरूकता शिविर आयोजित

  • 13-Dec-23 12:00 AM

सीहोर 13 दिसंबर (आरएनएस)।एड्स पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत चावडी में श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में उपस्थित श्रमिकों को एड्स से बचाव पर जागरूक किया गया। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी ने बताया कि कांउसलर पुष्पा साहू तथा कामीनी गौर के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि एड्स नामक इस भयानक बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने प्रभाव में जकड़ कर रखा है। देश में 15 से 49 वर्ष की आयु के बीच के लगभग 25 लाख लोग एड्स से प्रभवित है। यह आंकड़ा विश्व में एड्स प्रभावित लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर आता है। एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। उन्होंने बताया कि एड्स की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत ही की जा सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment